Saturday, 16 November 2013

Self Portrait







वो जो आइना था... हॉल के बीचोबीच 
हाँ वोही जो गूंगी शकले बनाता  था.
चाँद को छुपा लेता था अपने सीने में
और रोशन करता था मेरी नज्मों को 
चोरी के नूर  से...



तेरी एक नजर क्या पडी.... तस्वीर बन गया
समेत रक्खे थे ... उसने कई अंदाज़  तेरे
अँधेरे में मेरी रूह  टटोलता था
झूटी तारीफें करता था... मेरी


दीवार से गिर के टूट गया है वो
और सन्नाटे में ठहर गयी है एक चीख
और जो चंद परछाइयाँ  समेत रक्खी थी 
वो दीवोरों की गहराइयों में खो गए हैं

वो तेरा आखिरी कतरा आइना अपने साथ ले गया.


Journey To You !







कुछ ख़ाब उछाले थे,  
बहरे आसमां  की ओर. 
इस तरह बादलों में जा उलझे हैं जैसे...
मिट्टी की शकलों में रूह उलझी हो.

सुना है.... कल रात 
तेरे शहर में बारिश हुई है !




Monday, 11 March 2013

Bridge To The Cross Road




Man is a Crisis !!
Since....
It is born as a Process not as a thing,
It is a bridge between God and Animal...
and Bridges Are meant to cross not to dwell !!

 #Bridge Falling Apart #Seeking Salvation

Thursday, 7 February 2013

Estranged !



तिनका -तिनका ओढ़ के एक शक्ल पहनी है.
झांकता चलता हूँ अजनबी चेहरों में,एक झलक को.

कुछ शक्लों के लिए कोई आइना नहीं बना शायद !

Monday, 4 February 2013

Death of A Poet



कुछ  इस तरह है याद तेरी,
 मेरे दरम्यां...
अमावास का चाँद दबा हो जैसे, 
काले आसमां के सीने में.
पता है यहीं है कहीं , 
पर कोई खबर नहीं आती उस ज़ानिब से.

बस एक ख्याल , एक एहसास ....

कल चौदवीं की रात थी  -
सुना है कल रात....
एक शायर की मौत हुई है !

Saturday, 2 February 2013

Hey You !





कितने ख्वाब पिलाये , 
कितने नज़्मों की बारिश की .
अकेला ही दिखता है फिर भी...  
बाँझ होगा  ये चाँद .

सुना है ग्रेविटी  कम है बहुत !

You and Me






थोडा और  पकाओ  वक़्त से , 
थोड़ी और चोटें करो कल्पना की .
उतर आएगा चाँद भी .
नहीं तो, खाबों की शक्ल भी क्या कम रूमानी है !

Monday, 28 January 2013

The Lost Tide









दूर समंदर के खींचें  में उठी लहर
बेज़ार , गुमशुदा और तनहा है बहुत

लगता है.... ये रूह भीगोयेगी !

The Deep Water






कुछ नज़्म  फेंकें थे मैंने ,  काले तालाब  में .
सुना है एक तूफां आया है .

साहिल पे पड़ी वो जर्जर कश्ती डूब गयी है .... तुझमें !