Saudade
Thursday, 7 February 2013
Estranged !
तिनका -तिनका
ओढ़ के एक शक्ल पहनी है.
झांकता चलता हूँ अजनबी चेहरों में,एक झलक को.
कुछ शक्लों के लिए कोई आइना नहीं बना शायद !
Monday, 4 February 2013
Death of A Poet
कुछ इस तरह है याद तेरी,
मेरे दरम्यां...
अमावास का चाँद दबा हो जैसे,
काले आसमां के सीने में.
पता है यहीं है कहीं ,
पर कोई खबर नहीं आती उस ज़ानिब से.
बस एक ख्याल , एक एहसास
....
कल चौदवीं की रात थी -
सुना है कल रात....
एक शायर की मौत हुई है !
Saturday, 2 February 2013
Hey You !
कितने ख्वाब पिलाये ,
कितने नज़्मों की बारिश की .
अकेला ही
दिखता है फिर भी...
बाँझ होगा ये चाँद .
सुना है ग्रेविटी कम है बहुत !
You and Me
थोडा और पकाओ वक़्त से ,
थोड़ी और चोटें करो कल्पना की .
उतर आएगा चाँद भी .
नहीं तो, खाबों की शक्ल भी क्या कम रूमानी है !
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)